पानी लेने गया व्यक्ति की कुए में गिरने से हुइ मौत
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) जुगैल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमिये की यह घटना है जहा एक व्यक्ति की कुए में गिरने से मौत हो गई व्यक्ति का नाम मोतीलाल उम्र लगभग 36 वर्ष बताया जा रहा है घटना मगलवार सुबह लगभग सात बजे की है l मोतीलाल अपने घर लगभग 70 मीटर दूर पानी लेने के लिए कुए पर गया था जहा पानी निकालने के दौरान कुए में गिर गया। कुछ देर बाद कुए पर पानी लेने पहुंचे बिंदु अग्रहरी ने देखा की एक आदमी कुए में गिरा हुआ है बिंदु ने आवाज लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों को इकठ्ठा कर उनकी मदद से बाहर निकला जब तक मुक्कुन उर्फ़ मोतीलाल को बाहर निकला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी जुगैल प्रशाशन को दिया गया मौके पर पहुंची प्रशाशन ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आप को बताते चले की अति गरीब परिवार का रहने वाला मुक्कुन उसके तीन बच्चे भी है lघर में एक कमाने वाला मोतीलाल मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था l