सोनभद्र
जरहा मेले में समाजसेवी ने लगाया निशुल्क प्याऊ
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त) जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम परिसर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर एक दिवसीय लगे मंगलवार को मेले में चेतवा निवासी समाज सेवी राजेश केशरी ने निशुल्क प्याऊ की ब्यवस्था कर समूचे दिन लोगों को सुद्ध जल पिलाया। इस अवसर पर प्याऊ का उद्घाटन बरिष्ट अधिवक्ता इंद्रेश सिंह ने फीता काट कर प्याऊ स्टाल पर लोगों को उपलब्ध गुड़ खिला कर प्याऊ की को प्रारम्भ कराया। बताते चले कि राजेश केशरी कोरोना महामारी के दौरान जरूरत मंदों को राशन, मास्क और अन्य राहत सामग्री निशुल्क बाँट कर चर्चा में आये थे। इसके अलावा समय समय पर गरीबो की सेवा बीमारो को दवा और मेले में पानी बतासा गुड़ खिला कर बराबर जनता की निस्वार्थ सेवा करते रहते है। इस अवसर पर उप निरीक्षक लल्लन यादव , मुस्लिम , रामप्रसाद, दयाराम, शिव कुमार, राजेन्द्र सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।