सोनभद्र
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग से बाइक समेत गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
चोपन,सोनभद्र(ओम प्रकाश गुप्ता)
चोपन थाना क्षेत्र के करगरा गांव मे रविवार की देर रात परिस्थितियों में कच्चे मकान मे अचानक आग की लपटे उठने शुरू यह देख लोगो मे अपरा तफरी- मचनी शुरू हो गयी किसी तरह समरसेबल पम्प चालू कर पानी का छिड़काव कर कर आग पर काबू पाया गया तब तक मकान मे रखे मोटरसाइकिल, खाद्यान्न कपड़े एव गृहस्थी की सामाग्री जलकर खाक हो चुके थे भुक्तभोगी सेने केवट पुत्र रामरक्षा केवट निवासी करगरा मे मुताबिक आग लगने से एक मोटरसाइकिल समेत घर मे रखे कपड़े व अनाज समेत गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है। इस घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत करा दिया गया है।