सोनभद्र
दुद्धी विधानसभा में पर्वेक्षक द्वारा क्रिटिकल बरनेबल बूथों का किया भौतिक निरीक्षण
दुद्धी, सोनभद्र। भारत निर्वाचन आयोग द्वाराशुक्रवार को दुद्धी विधानसभा दुद्धी के पर्वेक्षक के द्वारा क्रिटिकल बरनेबल बूथों का भौतिक निरीक्षण किया गया । उनके द्वारा विधान सभा के अति दुरूह बहेराडोल , डालापीपर, हथवानी, साउडीह ग्राम में बूथों का निरीक्षण किया गया। बूथों निरीक्षण के दौरान बूथों पर मतदाताओ को मिलने वाले मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया । पर्वेक्षक महोदय के साथ निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार दुद्धी , सम्बन्धित बूथों के बूथ लेवल आफिसर मौजूद रहे।