सोनभद्र
मिथिलेश मिश्रा ने प्रेक्षक महोदय के साथ यूपी एमपी बार्डर पर चलाया चेकिंग अभियान
शक्तिनगर/सोनभद्र मिथिलेश मिश्रा ने प्रेक्षक महोदय के साथ यूपी एमपी बार्डर पर चलाया चेकिंग अभियान। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। आगामी विधानसभा निर्वाचन को सकुशल व निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने राज्य के बार्डर पाइंट व मुख्य स्थानों पर स्थापित अस्थायी बैरियरो पर चेकिंग तेज करा दी है।
बैरियरो पर पुलिस टीम व प्रशासनिक स्तर पर गठित उड़नदस्ता टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, अवैध प्रचार सामग्री,अवैध शराब व वाहनों से अवैध कैश परिवहन की लगातार सघन चेकिंग की जा रही है। शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने प्रेक्षक महोदय के साथ वाहनों की जांच कर बार्डर एरिया पर पैनी नजर बनाये रखा।