सोनभद्र
बैंक मैनेजर बैंकिंग कार्यों के साथ कर रहे मतदान के प्रति जागरूक
दुद्धी, सोनभद्र। बैंक आफ इंडिया आये ग्राहकों को शाखा प्रबंधक विनोद यादव बैंकिंग कार्य के साथ ही आगामी सात मार्च को होने वाले मतदान में हिस्सा लेने की अपील करना नही भूल रहे हैं। इसके साथ ही श्री यादव ने मध्यकाल अवकाश के बाद ग्राहकों की उमड़ी भीड़ को कतारबद्ध कराकर उन्हें वोट देने का अधिकार समझाते हुए कहा कि यही एक ऐसा अधिकार है,जिसकी कीमत एक समान होती है। वे सभी कार्यो से महत्वपूर्ण मतदान को समझते हुए आवश्यक रूप से अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदाना अवश्य करे। इसके साथ ही उन्होंने बैंक कर्मी अमित कुमार,जागृति जायसवाल,शेखर, के साथ ही सभासद धीरज कुमार,अनूप कुमार आदि ग्राहकों को मतदान के लिए संकल्पित कराया।