सोनभद्र
कूट रचित कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप मे 2 सहायक अध्यापिका के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) कूट रचित कर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप मे 2 सहायक अध्यापिका के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज। रायपुर पर रवि शंकर जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र के तहरीर पर सुमन सिंह पुत्री अज्ञात पता अज्ञात, मंजू यादव पुत्री वंशराज यादव पत्नी संजय यादव ग्राम रूद्रमनपुर पोस्ट निजामाबाद जिला आजमगढ़ सहायक अध्यापिका राजकीय बालिका हाईस्कूल सरईगढ़ सोनभद्र के विरुद्ध कूट रचित कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर सहायक अध्यापक के पद पर राजकीय बालिका हाईस्कूल सरईगढ़ सोनभद्र में कार्यभार ग्रहण करने के सम्बन्ध मे दाखिल किये दाखिला तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 14/2022 आइपीसी की धारा 419, 420 ,467, 468, 471 मे मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाइ की जा रही है।