मनरेगा मजदूरो को सौ दिन की मजदूरी पूरा कराने का करे प्रयास
म्योरपुर ब्लॉक सभागार में महिला मेठ और मनरेगा कर्मियों की बैठक सम्पन्न
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक सभागार में गुरुवार को सी एफ़ पी टीम,महिला मेठ टी ए और रोजागार सेवको की बैठक में 31 मार्च के पूर्व मजदूरो को सौ दिन पूरा करने का प्रयास करने पर जोर दिया गया। सी एफ़ पी के ब्लॉक संयोजक आशीष द्विवेदी ने महिला मीठो को मनरेगा एप से हाजिरी भरने का प्रशिक्षण दिया और अन्य समस्याओं के निदान का प्रयास किया।अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनय मिश्रा ने प्रत्येक गांव में काम का स्टीमेट बनाकर एकल और सामुदायिक बन्धी निर्माण की मांग पत्र जमा करने का निर्देश दिया साथ ही कहा कि प्रत्येक गांव में कम से कम 65 फीसदी मजदूरो को सौ दिन काम पूरा करॉए ऐसे मजदूरो को पहले चिन्हित करें जो 90 से 95दिन से ऊपर काम कर चुके है। श्री मिश्रा ने कहा कि जिनका खाता नम्बर गड़बड़ है वे दूसरा खांता खुलाये। साथ ही 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वालो से काम कराये। और दूसरे के नाम पर काम न करॉए।यदि कही भी 18 वर्ष से कम उम्र के लोग काम करते मिले तो मेठ और अन्य जिमेवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। मौके पर आर बी सिंह, सुनीता, श्याम सुंदर, नन्दलाल, जय शकर यादव, संतोष कुमार, आदि उपस्थित रहे।
फ़ोटो