सोनभद्र
हल्दी की जैविक खेती प्रयोग कर माडल तैयार कर रहा है आश्रम का खेती विभाग
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
बनवासी सेवा आश्रम के 150 एकड़ जैविक कृषि फार्म में सब्जी, अनाज, दलहन, मसाले तथा मेडिसनल खेती कर किसानों के लिए सीखने का केन्द्र बना है। कृषि प्रभारी व विशेषज्ञ शिवशरण भाई ने बताया कि इस वर्ष चार एकड़ में हल्दी का खेती किया गया जिसमें 105 कुन्तल उत्पादन हुआ। सोलर ड्रायर से सुखाने का प्रसोसिंग हो रहा है। इन्होने बताया कि
इसके पत्तियों को डिस्टिलेशन कर 15 लीटर तेल बनाया गया उसका दवा बनाने के लिए 2 हजार रूपये प्रति लीटर बेचा गया। इस प्रकार कम लागत में अच्छा कीमत देने वाला फसल है। इस जैविक खेती प्रयोग में विभाग प्रभारी शिवशरण भाई, लालजी, यमुना भाई, हरिवंश, बेचने राम सहित दर्जनों दैनिक श्रमिक लगे है