सोनभद्र
राबर्ट्सगंज सदर विधानसभा से नंगे पाव नामाकंन करने पहुचे भूपेश चौबे
सोनभद्र (मु शमीम अंसारी)
-राबर्ट्सगंज सदर विधानसभा से नंगे पाव नामाकंन करने पहुचे भूपेश चौबे।
-राबर्ट्सगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार भूपेश चौबे नंगे पांव पहुंचे नामांकन करने।
-कल ही पार्टी ने उनके नाम का ऐलान किया था।
-इसी सीट से मौजूदा विधायक भी हैं भूपेश चौबे।
-भूपेश चौबे ने पिछली बार सपा के अविनाश कुशवाहा को हराया था।
-सदर से बीजेपी से कई दावेदार थे।
-बीजेपी ने भूपेश चौबे के नाम पर लगाया था मुहर।
-बीजेपी ने जिले की चारो सीट पर उम्मीदवार उतारा है।