पिछले विधानसभा चुनाव का चेक पाकर ड्राइवर और गाड़ी मालिकों के चेहरे खिले
आगामी चुनावों में भी गाड़ी देने की वचनबद्धता दुहराई
चेकरूपी भुगतान में देर आये दुरुस्त आये की कहावत चरितार्थ
दुद्धी, सोनभद्र। विधानसभा चुनाव 2017 के चुनाव में लगी गाड़ियों को सोमवार को चेक के रूप में भुगतान अदा किया गया। जिलाधिकारी टीके सीबू व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर एसआई रविन्द्र नाथ पांडेय के नेतृत्व में दुद्धी पहुंची टीम वाहन स्वामियों व चालकों को मोबाईल से संपर्क कर उनका आधार कार्ड जमा करा चेक सौंपा। जिन गाड़ियों के मालिक का मोबाईल नंबर बदल गया था उन्हें उनके आवास पर व्यक्तिगत रूप से गांव-मुहल्लों में खोज-खोजकर चेक दिया। चेक पाकर वाहन स्वामी व ड्राइवरों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। कहा कि जिला पर जाकर भुगतान लेने में अनावश्यक रूप से भाड़ा-किराया व समय खर्च होता था। नकद भुगतान में कुछ गड़बड़ियां भी हो जाया करती थी। चेक के माध्यम से भुगतान में कोई गड़बड़ी नही होती है। जिला प्रशासन के इस कदम के प्रति आभार प्रकट करते हुए आगामी चुनावों में प्रशासन को गाड़ी सौंपने की वचनबद्धता दुहराई। टीम में शामिल कांस्टेबल लाल जी राय ने बताया कि जो वाहन स्वामी और अधिकृत चालक मिले उनको चेक सौंप दिया गया जो अपना गाड़ी बेंच दिए हैं या जिनका मोबाईल नंबर बदल जाने के कारण संपर्क नही हो पा रहा है वो एक पखवारे के अंदर जिला मुख्यालय आकर चेक ले सकते हैं अन्यथा की स्थिति में सरकारी कोष में धनराशि जमाकर दी जाएगी।