सोनभद्र
छात्र नेता अंकित तिवारी के नेतृत्व में युवाओं ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
रेणुकूट, सोनभद्र छात्र नेता अंकित तिवारी ने बताया कि पूरे विश्व में 14 फरवरी का दिन यूं तो वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता लेकिन भारत के इतिहास मे यह दिन जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है आतंकवादियों ने 3 साल पहले देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमला किया था । इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल थे कैंडल जलाकर सभी युवाओं ने शहीदों के आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रहने का आह्वान किया इस दौरान इरफान खान, मुकेश गुप्ता ,जितेश कुमार, मनीष तिवारी, धीरज कुमार शकील, सुहेल आदि मौजूद रहे।