चोरों ने सरकारी स्कूल से उड़ाया हजारों का माल
विंढमगंज /सोनभद्र (राम आशीष यादव)
विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमा में उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगे चैनल को तोड़कर चोरों ने मध्यान भोजन के लिए रखे गए खाद्यान्न में से पांच बोरी गेहूं एक बोरी चावल चोरी कर ली हैं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार कनौजिया ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमा में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने खाद्यान्न चोरी की, विद्यालय पर तैनात सहायक अध्यापक संतोष कुमार ने बताया कि बीते शनिवार की शाम 3:00 बजे तक कुछ ग्रामीण के साथ मै विद्यालय पर मौजूद था 3:00 बजे के बाद विद्यालय बंद करके हम सभी लोग अपने अपने घरों को चले गए वही रविवार के बाद आज सोमवार को जब विद्यालय खोलने के लिए आया तो देखा कि विद्यालय के पीछे लगा चैनल तोड़कर चोरों ने मध्यान भोजन हेतु रखे गए खाद्यान्न में से एक बोरी चावल व पांच बोरी गेहूं चुरा लिए हैं ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव ने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज के कुछ माह पूर्व विद्यालय में लगे सोलर लाइट में दो सोलर लाइट के बैटरी चोरों ने चोरी कर लिए थे और पुनः आज खाद्यान्न चोरी स्टोर रूम में लगे चैनल तोड़कर खाद्यान्न चोरी की घटना हुई है इस उच्च प्राथमिक विद्यालय पर चोरों की निगाह लग गई है कभी भी बड़ी चोरी की घटना हो सकती है लिहाजा प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार कनौजिया के माध्यम से स्थानीय थाने पर चोरी की घटना की सूचना दी गई है।