सोनभद्र
पौधे वितरित कर लोगों को मतदान के लिए कर रहे जागरूक
दुद्धी, सोनभद्र। मतदाता जागरूकता के माध्यम से विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को और सशक्त एवं गौरवान्वित बनाए रखने के लिए शिक्षक समाज के लोग स्वेच्छा से आगे आने लगे हैं। ऐसा ही नजारा अमवार ग्राम में देखने को मिल रहा है जहां कम्पोजिट विद्यालय अमवार कॉलोनी के प्रधानाध्यापक नीरज चतुर्वेदी विद्यालय के बच्चों के लिए चलायी जा रही मुहल्ला कक्षाओं के बाद पौधे वितरित कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे है। शिक्षक श्री चतुर्वेदी ने कहा कि यह एक राज्यस्तरीय महोत्सव है इसलिए सभी को बढ़-चढ़कर एक सशक्त और विकासपरक सरकार बनाने के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष निर्मल,शताक्षी, सतीश आदि उपस्थिति रहे।