सोनभद्र
पुलिस व पीएसी के जवानों ने नक्सल प्रभावित गांवों में कॉम्बिंग कर किया मतदान की अपील
दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली पुलिस की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी के जवानो ने शनिवार को क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांवों में पैदल मार्च कर लोगों से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया। प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह की अगुवाई में सशस्त्र पुलिस जवानो ने मनबसा,झारोकला समेत कई अन्य गांवों से सटे जंगलों में पैदल मार्च कर दुरूह क्षेत्र में आबाद ग्रामीणों के बीच अपनी मौजूदगी का एहसास कराते हुए उनसे क्षेत्र में चल रहे तमाम गतिविधियों के साथ नक्सली या समाज विरोधी तत्वों की टोह ली| इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराये जाने में लोगों से सहयोग की अपील किया। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने की बात कही।