सोनभद्र

एक ने जहर तो दूसरी विवाहिता ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या का असफल प्रयास

बेटी ने मां को और पति ने पत्नी को कराया अस्पताल में भर्ती
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बीडर व बराईडाड़ गांव में दो विवाहिताओं ने शुक्रवार को अलग-अलग तरीके से आत्महत्या करने का प्रयास कर डाला। ये दोनों गांव नगर से 2-3 किमी दूरी पर बसे हैं।आत्महत्या करने के पीछे दोनों का कारण एक ही रहा जो पारिवारिक अंतर्कलह के रूप में सामने आया। पहली घटना शुक्रवार की शाम साढ़े तीन बजे बराईडाड़ में घटी। 45 वर्षीय रीता देवी पत्नी रत्नेश परिवारिक अंतर्कलह से उबकर ने घर में कृषि कार्य हेतु रखी कीटनाशक दवा को अपने गले में उड़ेल लिया। थोड़ी देर बाद जब उसे उल्टी होने लगी तो बेटी साधना कुमारी ने देखा व तत्काल पड़ोसियों की मदद से अपनी मां को लेकर शाम 4 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दूसरी घटना दुद्धी हाथीनाला मार्ग पर कस्बे से मात्र 2 किलोमीटर दूर बीडर में घटी। 33 वर्षीय कांति देवी पत्नी राम लल्लू शाम को साढ़े चार बजे घर के किसी घरेलू बात को लेकर अपने घर में ही फांसी लगा ली। तत्काल राम लल्लू की नजर उस पर गई और उसने उसे फांसी के फंदे से उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 बजे शाम को लाकर भर्ती कराया। डॉ संजीव की देखरेख में दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। अस्पताल से कोतवाली पुलिस को मेमो द्वारा दोनों घटनाओं की सूचना भेज दी गई है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App