कृष्णा पासवान ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता, बोले राष्ट्रधर्म सर्वोपरि
दुद्धी, सोनभद्र– क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता रामनरेश पासवान के पुत्र कृष्ण कुमार पासवान ने लखनऊ में भाजपा के एक वृहद कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीकांत बाजपेयी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय एवं प्रदेश कमेटी के शीर्ष पदाधिकारी शामिल रहे।श्री बाजपेयी ने क्षेत्र के वरिष्ठ नेता रामनरेश पासवान के पुत्र कृष्ण कुमार पासवान को सदस्यता ग्रहण कराते हुए हर्ष व्यक्त किया।कहा कि पार्टी की विचारधारा एवं राष्ट्रीयता से प्रभावित होकर भारी संख्या में युवा जुड़ रहे हैं। जो देश व समाज के लिए सुनहरे भविष्य का संकेत है। एमए, एलएलबी में शिक्षा प्राप्त कृष्ण कुमार पासवान ने कहा कि राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है और बचपन से ही मुझे राष्ट्र की सेवा करने की लालसा थी।जो भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि भाजपा की स्थापना 1980 में हुई है, परंतु इससे जुड़े लोगों के विचार सैकङो वर्षो से किसी न किसी रूप में राष्ट्रवादी विचारधारा को अपनाये रही। भाजपा से जुड़कर राष्ट्रसेवा का एक मिशन मिल गया है।उस मिशन को पूरा करते हुए, पार्टी के विचारधारा व सिद्धांतों के तहत लोगों की सेवा करना मेरा उद्देश्य रहेगा।