चोरों ने किया हजारों के माल पर हाथ साफ
मामला दुद्धी क्षेत्र के खजूरी गांव का
दुद्धी ( सोनभद्र )। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खजूरी में एक मकान से चोरों ने हजारों रुपये का सामान पर हाथ साफ कर दिया। गृह स्वामी को इसकी जानकारी गुरुवार को हुई। राकेश भारती अपनी पत्नी के साथ खजूरी निवास पर पहुंचे तो देखा कि मकान के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था।
मुख्य गेट खोलकर अंदर घुसे तो कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला। आलमारी में रखे अंदर रखे आभूषण सहित नगदी व कपड़े सहित कुछ अन्य घरेलू सामान गायब थे। चोरों ने मेन गेट भी तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन न तोड़ पाने की दशा में पिछले दरवाजे को तोड़ अंदर घुसे थे। नार्दन कोलफील्ड्स में नौकरी करने वाले राकेश को दरवाजा टूटने की सूचना खजूरी में निवास करने वाले परिवार के अन्य सदस्यों से हुई। चोरी कब हुई यह फिलहाल जानकारी नहीं हो सकी। पीड़ित परिवार की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करने में जुटी है।