सोनभद्र

ठंडी मे बढ़ा जिले का तापमान,हाट सीट घोरावल से सपा ने रमेश दुबे को टिकट देकर सबको चौंकाया

सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)

-ठंडी मे बढ़ा जिले का तापमान,हाट सीट घोरावल से सपा ने रमेश दुबे को टिकट देकर सबको चौंकाया

-रमेश दुबे घोरावल से पूर्व विधायक रह चुके है

-घोरावल से सपा अपना दल कमेरावादी गठबंधन से सुरजीत पटेल को टिकट मिला था

-सपा ने रमेश दुबे को टिकट देकर सबको चौकाया

-सपा से रमेश दुबे,संजय यादव सहित चेखुर पांडेय ने दावेदारी पेश किया था

-हाइ प्रोफाइल घोरावल सीट का सस्पेंस हुआ खत्म

-घोरावल सीट पर काफी ऊहापोह की स्थिति थी

-रमेश दुबे घोरावल से ठोकेंगे ताल

-अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं रमेश दुबे

-2012 में अस्तित्व में आई घोरावल सीट पर सपा से रमेश दुबे ने ताल ठोका था

-उस समय उन्होंने बसपा के अनिल मौर्या को 15 हजार वोट से हराया था

-टिकट मिलने से रमेश दुबे प्रशंसकों में खुशी की लहर

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App