सोनभद्र
जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में प्री बोर्ड तथा वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से प्रारंभ
गुरमा/सोनभद्र( ओम प्रकाश गुप्ता)
गुरमा ।जय ज्योति इंटर कॉलेज गुरमा में कक्षा 10 और 12 की प्री बोर्ड तथा कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं 17 फरवरी से प्रारंभ हो जाएंगी।यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य द्विजेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि विद्यालय की प्री बोर्ड तथा वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी का सम्मिलित होना अनिवार्य है। परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड 11फरवरी से वितरित किया जाएगा। सभी विद्यार्थी अपना सम्पूर्ण बकाया शुल्क जमा करके परीक्षा से पूर्व अपना प्रवेश पत्र अवश्य प्राप्त कर लें।