सोनभद्र
स्वच्छता ही जीवन है यह स्वस्थ जीवन का आधार है- सुमित मित्तल
अनपरा/सोनभद्र स्वच्छता से ही स्वस्थ मन का विकास होता है होता है उक्त बाते गंतव्य सोसाइटी के सुमित मित्तल ने कहा। उन्होने बताया कि सदभावना हास्पिटल रेलवे पुलिया अनपरा मोड़ के पीछे त्रिलोकेस्वर नाथ महादेव मन्दिर मार्ग के पास गंदगी का अंबार लग गया है। सुमित मित्तल ने बताया कि गंतव्य सोसाइटी के सफाई अभियान मे सहयोग करें नगर पंचायत अनपरा और क्षेत्र की धरोहरों को संवारने में मदद का हाथ बढ़ाये।
प्रबन्धक सुमित मित्तल ने कहा अनपरा परिक्षेत्र का सुंदरीकरण एवम साफ सफाई ही संस्था का मुख्य लक्ष्य है। स्वच्छता स्वस्थ रहने के लिए अहम जरूरी है। स्वच्छ रहे व एक पौधा लगाये तभी हम स्वच्छ हवा ले सकते हैं ।हर नागरिक को अपने स्वेच्छा से साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए।स्वच्छता ही जीवन है यह स्वस्थ जीवन का आधार है।