श्री आशीर्वाद फाउंडेशन फार सोशल वेलफेयर ने बसंत पंचमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया
अनपरा/सोनभद्र बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। अनपरा में आज श्री आशीर्वाद फाउंडेशन फार सोशल वेलफेयर के तरफ से अनपरा के औडी मोड़ दुराशनी माता मंदिर सहित बिछड़ी गांव मे सभी को प्रसाद वितरित कर बड़े ही उत्साह जोश खरोश के साथ बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया गया। संस्था की अध्यक्षा कीर्ति मंडेलिया ने कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार मां सरस्वती की पूजा से संबंधित है, इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन पीले रंग के कपड़े डाले जाते हैं तथा पीले रंग की मिठाई खाई जाती है। इस दिन पतंगें उड़ाया जाता है। बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है।
उन्होने कहा कि ऐसी मान्यता है कि माघ माह पंचमी तिथि पर मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा आराधना होती है। मां सरस्वती को संगीत,कला, वाणी, विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माना गया है। मान्यता है इस दिन विद्या आरंभ करने से ज्ञान में वृद्धि होती है।