गर्भपात की दवा खाने से महिला की हुई मौत
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर। म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत मधुबन के खैरटिया टोले की 32 वर्षीय देवंती पत्नी जवाहर की शुक्रवार की सुबह वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतिका के पति जवाहर ने प्रधान बर्फी लाल को मामले की सूचना देते हुए थाने से न्याय की गुहार लगायी है।
मृतका के पति ने कहा कि मेरी पत्नी गर्भवती थी और म्योरपुर थाना के लीलासी स्थिति एक झोला छाप चिकित्सक के यहां बुधवार को गर्भपात की दवा खरीद कर खा ली। जब स्थिति बिगड़ गई तो हम उसे लेकर जिला अस्पताल गए। वहां से रेफर करने के बाद वाराणसी ले गए। बताया कि लगातार रक्तस्राव के कारण पत्नी की मौत हो गयी। झोलाछाप चिकित्सक ने बताया कि दवा मेरी पत्नी ने दी थी। हम उस वक्त दुकान में नहीं थे। बताया जा रहा है कि झोलाछाप की पत्नी शिक्षामित्र है और बाकी समय पति के साथ इलाज में भी सहयोग करती है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि झोलाछाप चिकित्सकों के यहां गर्भपात की दवाई बेची जा रही है और जिम्मेदार मौन हैं। ग्राम प्रधान बर्फी लाल ने महिला की मौत की पुष्टि किया।