सोनभद्र
देवतानंद सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ एवं पुलिस ने घोरावल नगर व ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया
घोरावल/सोनभद्र (अनुराग पांडेय) चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ एवं पुलिस ने घोरावल नगर व ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया।प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता पालन करने के लिए अर्धसैनिक बलों एवं पुलिस फोर्स द्वारा घोरावल नगर शिवद्वार मार्ग, तहसील रोड, मेन तिराहा, रॉबर्ट्सगंज मार्ग, पुरानी बाजार, मुक्खा मोड़,खुटहां समेत पूरे बाजार तक फ्लैग मार्च किया गया।इसके बाद शिवद्वार, सतद्वारी, हिरनखुड़ी, कोहरथा, लोहांडी व ओदार इत्यादि ग्रामीण इलाकों में भी फ्लैग मार्च किया गया।इस ग्रामीण इलाकों व घोरावल नगर मे शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन किए जाने की अपील की गई।मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील किया गया।