दुद्धी व बघाडू रेंज में मनाया गया बर्ड फेस्टिवल
दुद्धी, सोनभद्र। विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर दुद्धी व बघाडू वन प्रभाग क्षेत्र द्वारा ग्राम रजखड़ एवं झारोकला बांध पर बुधवार को बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। वन क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय कुमार श्रीवास्तव व रूप सिंह रेंजर बघाडू ने सुबह-सुबह बांध किनारे ग्रामीणों के बीच पहुँच कर नदियों, झीलों, तालाबों आदि की खराब होती स्थिति को देखते हुए विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। हमें झीलों, तालाबों, पक्षियों, पेड़ पौधों, वन्य जीवों के संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। हमारे देश का वातावरण इतना बेहतर है कि साइवेरियन पक्षी भी दूसरे देशों से लंबी दूरी तय कर प्रवास के लिए आते हैं। ग्रामीणों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की। इस अवसर पर वन दरोगा सुरेन्द्र प्रसाद, बंधु राम, राधेश्याम, छोटलाल, श्यामनारायण, साजिद हुसैन, सत्यनारायण, कन्हैया, जगदीश यादव, माधव राम, चंद्रशेखर पटेल, रामग्रह, शम्भू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।