सोनभद्र
जिले के टाप 10 आरोपी को भारी मात्रा में गाजा के साथ शक्तिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर किया चालान
शक्तिनगर/सोनभद्र नशे के सौदागरों पर चला मिथिलेश मिश्रा का डंडा गाजा के साथ जिले के टाप 10 आरोपी का किया चालान। क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल के कुशल निर्देशन शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा के मार्गदर्शन में बजरिये मुखबिर से सुचना मिला कि दुद्धीचुआ के पास आरोपी गाजा बेचने आ रहा है अभी दबिश दी जाए तो आरोपी पकड़ा जा सकता है आनन फानन में टीम बनाकर जिसमें एसआई वंशराज यादव,कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल आदर्श शुक्ला,कांस्टेबल रामरूप शामिल थे उक्त जगह दबिश देकर आरोपी आकाश मिश्रा पुत्र दुखेश्वर मिश्रा निवासी काली मंदिर के पास चिल्काटांड को 5.4किलो गाजा के साथ पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपी गाजा के बारे मे पूछा गया तो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। आरोपी के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर चालान कर दिया गया है।