सोनभद्र

घर से 4 किलोमीटर दूर जंगल मे युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या

विंढमगंज /सोनभद्र (राम आशीष यादव)

विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरनाकछार ग्राम पंचायत में पंचायत निवासी सोहर लाल पनिका उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र जोखू राम पनिका अपने घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर गांव से सटे कुसमही जंगल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने शव को कब्जे में कर पंचनामा करने के पश्चात अंत्य परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा
ग्राम पंचायत हरनाकछार निवासी मृतक सोहर लाल पनिका के पिता जोखू राम पनिका ने पुत्र के मौत पर बिलखते हुए कहा कि हमार लड़का मजदूरी मेहनत करके अपनी पत्नी व चार पुत्री व एक पुत्र का भरण पोषण किया करता था। कल सोमवार को दोपहर के बाद घर से खाना खाकर निकला था देर रात तक घर नहीं आया तब हम परिजन खोजबीन करना शुरू किए तो आज जंगल में पेड़ के सहारे फांसी लगाकर झूलता हुआ दिखा मेरा लड़का गांव मोहल्ले में किसी से कोई झगड़ा झंझट व वैमनसता नहीं रखता था सबसे मेल मिलाप करके अपना व अपने परिवार का जीविकोपार्जन किया करता था ।बीते कई महीनों से आर्थिक तंगी के कारण अक्सर परेशान रहा करता था घरेलू खर्च के लिए वह गांव में चलने वाले कई समूह से पैसा भी लेकर खर्च कर दिया था जिसे भरने के लिए वह अक्सर परेशान रहा करता था ।पता नहीं इसके दिमाग में क्या आया कि घर से इतना दूर जंगल में आकर गमछे के सहारे फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया इसके चार पुत्री व एक पुत्र के साथ साथ पत्नी सुनीता देवी का कौन खर्च चलाएगा तथा इन लड़कियों की शादी विवाह कैसे होगा कहकर रोने लगा व गस्त खाकर गिर पड़ा वहीं मृतक की पत्नी सुनीता देवी व लड़के और लड़कियों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। पनीका टोला पर ऐसी घटना के बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी व स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोग मृतक सोहर लाल के सादगी पूर्ण व्यवहार पर काफी दुखी थे वहीं सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने जंगल में जाकर पेड़ से लटकता हुआ मृतक का शव को कब्जे में लेकर मौजूद ग्रामीणों के बीच पंचनामा करने के पश्चात अंत्य परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी बाइक से गिरकर महिला हुई घायल
Download App