मेहंदी रचाकर बताया लोकतंत्र का महत्व, किया मतदान की अपील
लोकतान्त्रिक प्रणाली में मत (वोट) देने का अधिकार सभी अधिकारों से बड़ा-नीरज चतुर्वेदी
दुद्धी, सोनभद्र। कम्पोजिट विद्यालय अमवार कालोनी दुध्दी की छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका निकाला। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज चतुर्वेदी द्वारा चलायी जा रही मोहल्ला कक्षा में शनिवार को उन्होने अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर मतदान का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज चतुर्वेदी ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हे संकल्प दिलाया कि वे अपने आस पडो़स और परिवार के लोगो को भी मतदान के लिए जागरूक करें। कहा कि हम सब एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। वैसे तो हमे हमारी लोकतान्त्रिक प्रणाली के तहत अनेक अधिकार दिए हुए हैं, जिनमें से एक अधिकार मत (वोट) देने का भी है और यह बाकी सभी अधिकारों से बड़ा है। इसी के जरिये हम मतदान कर मतदाता कहलाते हैं। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष निर्मल, प्रभुराम सहित अध्ययनरत छात्र-छात्राएं मौजूद थे।