सोनभद्र

अचयनित बेरोजगारों ने पूर्व मंत्री को सौंपा ज्ञापन

दुद्धी, सोनभद्र। बीएड टेट 2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले दुद्धी क्षेत्र के बेरोजगार युवकों ने रविवार को पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड को ज्ञापन दिया।दिए गए ज्ञापन में बेरोजगार युवकों ने कहा है कि हमारा संगठन बीएड टेट 2011 अचयनित बेरोजगार एसोसिएशन आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन करता है।अतः आपके निर्देशानुसार हमारे संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रचार प्रसार से सम्बंधित कार्य के लिए सदैव तत्पर रहेगा।युवाओं ने समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र बीएड टेट 2011 के अचयनित बेरोजगार का मुद्दा शामिल कराने के लिए मांग की और अपना पूर्ण समर्थन समाजवादी पार्टी को देने का वायदा किया।
पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में आपलोगों को न्याय मिलेगा। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बेरोजगारी को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं। सरकार बनने पर किसानों, बेरोजगारो तथा महिलाओं को पेंशन सहित सिंचाई के लिए बिजली तथा घरेलू बिजली 300 यूनिट फ्री दी जाएगी।
इस दौरान महेन्द्र प्रसाद, दीपक कुमार, राघवेन्द्र प्रताप भाटिया, जगतनारायण, बृज किशोर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App