सोनभद्र
बीजेपी जिला संयोजक एंव मंडल महामंत्री समाजवादी पार्टी मे हुये शामिल
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) बीजेपी के जिला संयोजक सुरेन्द्र नाथ मौर्य व भाजपा चोपन के मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र विश्वकर्मा नें रविवार के दिन अपने समर्थको के साथ सपा प्रत्याशी ओबरा सुनील सिंह गोंड़ के समकक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कि।दोनो पदाधिकारी ने कहा की भाजपा सरकार पिछड़ा व दलित विरोधी है वह सिर्फ पूंजीपतियों के इशारे पर चलने वाली सरकार हैं जिससे तेजी से बढ रही महंगाई से आम जनता त्रस्त है। किसान, बेरोजगार,गरीब तपके के लोगो सिर्फ समाजवादी पार्टी ही कर सकती है इसलिये उत्तर प्रदेश जनता अगले मुख्य मंत्री के रूप मे अखिलेश यादव को देखना चाहती है।इस अवसर पर ओबरा विधान सभा अध्यक्ष परमेश्वर यादव, जिला सचिव लालब्र यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव कमलेश “उर्फ” नेता यादव,कृष्ण मुरारी मौर्य, समेत सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।