ओबरा पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
ओबरा/सोनभद्र (नीरज भाटिया) ओबरा पुलिस ने तमंचा कारतूस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा अवैध असलहो की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण मे ओबरा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध असलहा लेकर अपराध करने की फिराक में है। आनन फानन में एक टीम गठित की गई जिसमे ओबरा एसएचओ अभय सिंह,एसआइ चंद्रभान सिंह,एसआइ श्रीराम यादव,कांस्टेबल विकास सिंह,कांस्टेबल राम सिंह शामिल से उक्त जगह दबिश देकर मनोज चोगले पुत्र रामचन्द्र चोगले निवासी शारदा मन्दिर चौराहा बिल्ली रेलवे स्टेशन रोड ओबरा को पकड़ा गया तलाशी करने उसके कमर के पास अवैध नाजायज 315 बोर तमंचा,जिंदा कारतूस बरामद हुआ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 30/22, आइपीसी की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कारवाइ की जा रही है।