दुद्धी के बीडर गांव में तीन दिन में होमगार्ड सहित दो की मौत, ग्रामीणों में दहशत
क्षेत्रीय विधायक ने अज्ञात बीमारी की जताई आशंका
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बीडर में तीन दिन के अंदर होमगार्ड सहित दो लोगों की अबूझ हालत में मौत से ग्रामीण अज्ञात बीमारी को लेकर दहशत में हैं। दोनों व्यक्तियों की मौत स्वास्थ्य हालत में रात के खाने-पीने के बाद सोते समय संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।
57 वर्षीय कामेश्वर प्रसाद पुत्र रामविलास राम जो कोतवाली दुद्धी में होमगार्ड थे। बीते शनिवार की रात कोतवाली दुद्धी से ड्यूटी कर घर वापस जाकर खाना-पीना खाकर सो गए। देर रात्रि उन्हें घबराहट बेचैनी लगने लगी तो परिजन लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के तीसरी रात मंगलवार को 48 वर्षीय सुंदरपाल पुत्र भुक्खी रात में खाना-पीना खाने के घंटे भर बाद अचानक उन्हें प्यास की शिद्दत महसूस हुई। पत्नी ने सुसुम (गर्म) पानी दिया तो पीते ही बिस्तर पर गिरकर बेहोश हो गए। रात्रि 11.30 पर परिजन उन्हें लेकर सीएचसी आये तो ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक होमगार्ड और दूसरा पेशे से ड्राइवर स्वास्थ व्यक्तियों की अबूझ बीमारी से मौत पर क्षेत्रीय विधायक हरीराम चेरो ने दुख प्रकट किया है साथ ही विधायक सहित ग्रामीणों ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्साधिकारी से अज्ञात बीमारी की आशंका के मद्देनजर बीडर गांव में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भेजने की मांग की है।