लखनऊ। मंगलवार को प्रयागराज में आंदोलनरत छात्रों पर योगी सरकार की पुलिस द्वारा ढाए बर्बर दमन की कड़ी निंदा करते हुए आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने छात्रों पर हो रहे दमन पर रोक लगाने, छात्रों को रिहा करने, उन पर दर्ज मुकदमें वापस लेने और दमन करने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को दण्ड़ित करने की मांग की है। आइपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईजी एस. आर. दारापुरी ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि कल प्रयागराज में छात्रों पर पुलिस ने बेवजह जुल्म ढाया। पुलिस द्वारा लाज व हास्टल में घुसकर छात्रों को पीटा गया, तमाम निर्दोष छात्रों को हिरासत में लिया गया और गम्भीर धाराओं में मुकदमें दर्ज किए गए है। दरअसल छात्र रेलवे भर्ती में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ आंदोलनरत है और कल प्रयागराज, पटना, आरा समेत देश में विभिन्न जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रतिवाद दर्ज करा रहे थे। छात्रों की जायज मांग पर विचार करने की जगह पटना और प्रयागराज में दमन ढाया गया। आइपीएफ इस दमन की निंदा करता है और केंद्र सरकार से रेलवे भर्ती के छात्रों की जायज मांगों पर विचार करने की मांग करता है।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी
कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)
Related Articles
Check Also
Close
-
स्वतन्त्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- प्रभाशंकर मिश्राAugust 15, 2023