सोनभद्र

एसीपी टोलवेज के स्थापना दिवस पर वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,मारकुंडी टीम बनी विजेता

सोनभद्र (नीरज भाटिया) एसीपी टोलवेज के स्थापना दिवस पर मारकुंडी टोल प्लाजा ग्राउंड में इंटर टोल वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया।प्रतियोगिता में नारायनपुर टोल प्लाजा,मारकुंडी टोल प्लाजा व मालोघाट टोल प्लाजा की टीम ने प्रतिभाग किया।जिसमें मारकुंडी की टीम विजयी हुई।इस दौरान एजीएम रमजान पटेल व सीनियर मैनेजर नीरज रामयनी ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से शारीरिक व मानसिक विकास संभव है।खेल में हार जीत से आगे निकलकर एक सद्भाव कायम करना ही इसका उद्देश्य है।इस दौरान सोनू सिंह,शकील अहमद,सदानंद यादव,संदीप सिंह आदि टोल प्लाजा कर्मचारी रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App