सोनभद्र
सपा युवा नेता को पीटकर किया गंभीर
दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के गुलालझारिया गांव में देर शाम करीब साढ़े 7 बजे कुछ लोगों ने सपा नेता अजय यादव को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल सपा नेता अजय यादव 22 पुत्र रामबरन निवासी गुलालझारिया ने बताया कि गांव में मुझे अकेले में बात करने को लेकर बुलाया और अचानक हमला कर दिया। घायलावस्था में ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया जहाँ चिकित्सकों द्वारा इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया अभी तक तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलते ही कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।