सोनभद्र

2022 के मध्य तक शुरू होगा म्योरपुर से उड़ान

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

म्योरपुर।रिजनल कनेक्टिविटी के तहत म्योरपुर में बन रहे एअरपोर्ट को २०२२ के मध्य तक शुरू हो जाएगी।बाकि बचे कामों को भी जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।रनवे बनाने के लिए भी मशीनें आ चूकी हैं जिससे बहुत जल्द रनवे की पेंटिंग का काम शुरू हो जाएगा। उपजिलाधिकारी दुद्धी प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि बाउंड्री वॉल को ऊंचा करने का काम शीघ्र पूरा हो जाएगा। मुख्य सड़क से सड़क बनाकर एयरपोर्ट को जोड़ दिया गया है एयरपोर्ट सूचक बोर्ड भी लगा दिया गया है थोड़ा बहुत समस्याओं को दूर करके २०२२ के मध्य तक यहां से उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। लेखपाल अनिल मौर्या ने बताया कि एक दो कास्तकारो को छोड़कर सभी कास्तकारों ने सभी पेड़ काट लिए हैं।वन विभाग द्वारा आवश्यक भूमि का ट्रांसफर कर दिया गया है। तीन बीघा विवादित भूमि का मामला हाईकोर्ट में लंबित है।फैसला आते ही वहां पर भी कार्य शुरू हो जाएगा। वहीं बाउंड्री वाल बनाने का कार्य चल रहा है जो कि कुछ महीने में कंप्लीट कर लिया जाएगा जानकारी दिया लेखपाल को ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार द्वारा डिस्मेंटल ईट का भी प्रयोग किया जा रहा है का शिकायत किया गया।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App