25 हजार के इनामिया गैंगस्टर एक्ट के फरार आरोपी को गगनराज सिंह ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे
भदोही 25 हजार के इनामिया गैंगस्टर एक्ट के फरार आरोपी को गगनराज सिंह ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे। आरोपी अवैध शराब निर्माण, तस्करी व चोरी जैसे जघन्य आपराधिक गैंग का सक्रिय सदस्य है। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार का था इनाम। भदोही एसएचओ गगनराज सिंह व स्वाट की संयुक्त टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता।आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने व कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के दृष्टिगत अपराधो की रोकथाम व आपराधिक प्रवृत्ति के अभियुक्तो के विरुद्ध लगातार की जा रही कारवाइ के क्रम मे पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के कुशल निर्देशन मे भदोही एसएचओ गगनराज सिंह व स्वाट टीम की संयुक्त गठित टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 16/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद
समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी
राजन सिंह पुत्र दान बहादुर सिंह निवासी मोढ भदोही को मुखबिर सूचना के आधार पर मोढ तिराहे से गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। जगन्नाथ सिंह ने बताया कि गदर राज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अवैध शराब तस्करी तथा चोरी जैसे जघन्य अपराध में शामिल गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पूर्व मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था। गैंग मे शामिल शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।