सोनभद्र
पहले सेमीफ़ाइनल मुकाबले में गढ़वा ने ओबरा को 106 रनों से हराकर फ़ाइनल में किया प्रवेश
गढ़वा के प्रशांत बने मैन आफ दी मैच
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि) म्योरपुर स्थानीय खेल मैदान में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गढ़वा ने ओबरा को एकतरफे मुकाबले में 106 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गढ़वा ने निर्धारित 20 ओवरों में 182 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।182 रनों का पीछा करते हुए ओबरा की टीम मात्र 76 रनों पर ढेर हो गयी।गढ़वा के खिलाड़ी प्रशांत को हरफनमौला प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ दी मैच चुना गया।मैच में निर्णायक की भूमिका रंजीत जायसवाल व मुहम्मद शमशाद अली ने निभाया।स्कोरर की भूमिका रितेश जायसवाल ने निभाया।