उपजिलाधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सीपीएमएफ एवम पुलिस के जवानों ने किया पैदल मार्च
थाना क्षेत्र के म्योरपुर,लिलासी,कुदरी,किरबिल,परनी,हरहोरी आश्रम मोड़ में पुलिस व सीपीएमएफ ने किया पैदल मार्च
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर- आगामी विधान सभा चुनाव स्वतंत्र,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के मद्देनजर प्रशासन की कवायद तेज हो गयी है।बुधवार को उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार व पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सीपीएमएफ कंपनी व पुलिस के जवानों ने विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र केम्योरपुर,लिलासी,कुदरी,किरबिल,पड़री,परनी,गाड़ि
या,हरहोरी तथा आश्रम मोड़ में पैदल मार्च किया।प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगो से आग्रह किया कि निर्भीक होकर मतदान में भाग लें।यदि चुनाव के दौरान कोई दबाब या लालच दिया जाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।थाना प्रभारी म्योरपुर अश्वनी कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आचार संहिता के नियमो का सभी लोग पूर्णतया पालन करे।निर्वाचन आयोग के निर्देशन में प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने को कटिबद्ध है।