ठंड में गरीब व असहाय को कंबल वितरित करना पुनीत कार्य-अभय सिंह
सोनभद्र (नीरज भाटिया) ठंड मे गरीब व असहाय को कंबल वितरित करना पुनीत कार्य। उक्त उद्गार ओबरा एसएचओ अभय सिंह ने कंबल वितरण के दौरान कही। अभय सिंह द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान ठण्ड के दृष्टिगत जरुरतमन्द लोगों मे कम्बल वितरण किया गया। ठंड के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के रेणुका पार क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न गावों कड़िया, कर्मसार, फफराकुंड, धनबहवा, अदरकुदर, चोरपनिया, पनारी आदि क्षेत्रो के 350 गरीब एवं जरुरतमन्द लोगों को कम्बल का वितरण किया गया । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ठण्ड के मौसम में समाज सेवियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा सम्पन्न लोगों को भी इस पुनित कार्य में आगे आना चाहिये तथा जरुरतमन्द तथा बेसहारा लोगों की मदद करनी चाहिये।
अभय सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्य से समाज को नई दिशा मिलती है ।कम्बल का वितरण करना स्वयं को सुखद अनुभूति का अहसास कराता है।वही कम्बल पाकर जरूरत मन्दो के चेहरे खुशी से खिल गये।