दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव : तीन का पर्चा खारिज, एक ने लिया वापस
इल्डर कमेटी ने एक प्रस्तावक को मतदान से किया प्रतिबंधित
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव सत्र 2021-22 के लिए जमा नामांकन पत्रों की जांच करते हुए इल्डर कमेटी ने तीन प्रत्याशियों का पर्चा खारिज कर दिया।
इस बाबत इल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ मेम्बर रामदुलारे गुप्ता ने बताया कि कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी राकेश कुमार गुप्ता, सदस्य गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष से ऊपर के प्रत्याशी विपिन बिहारी एवं सदस्य गवर्निंग काउंसिल 2 वर्ष से ऊपर के प्रत्याशी राम मनोहर के नामांकन फार्म में प्रस्तावक/समर्थक एक ही व्यक्ति के होने के कारण तीनों लोगों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया। नियमानुसार एक व्यक्ति केवल एक ही प्रत्याशी का प्रस्तावक/समर्थक हो सकता है। लेकिन विष्णु कुमार नियम विरुद्ध उपरोक्त तीनों प्रत्याशियों के नामांकन फार्म में प्रस्तावक/समर्थक बन गये। इस कारण तीनों का पर्चा निरस्त करते हुए, विष्णु कुमार को भी मतदान से प्रतिबंधित कर दिया गया है। जबकि सदस्य गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष से ऊपर के प्रत्याशी मानोज कुमार सिंह ने अपना पर्चा वापस ले लिया।
इस प्रकार अध्यक्ष एवं सचिव पद को छोड़ शेष सभी पद पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।जिसकी औपचारिक घोषणा मतगणना के पश्चात होगी। अध्यक्ष पद के लिए चतुष्कोणीय मुकाबला योगेंद्र प्रसाद रवानी,रामपाल जौहरी, जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं राजकुमार अग्रहरि के बीच होगा।जबकि सचिव पद के लिए उमेश चंद एवं मुरलीधर आमने सामने होंगे।