एसीपी टोलवेज द्वारा सोन इको प्वाइंट पर चलाया गया सफाई अभियान
सोनभद्र (नीरज भाटिया) वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश देने के साथ स्वच्छता अपनाने व अपने परिसर को सुंदर बनाने के उद्देश्य से लोढ़ी स्थित सोन ईको प्वाइंट पर एसीपी टोलवेज द्वारा दर्जन भर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।बताते चले कि जनपद के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शुमार सोन ईको प्वाइंट पर यहा से गुजरने वाले लोगो के लिए सेल्फी प्वाइंट सबसे चुनिंदा स्थान है।
सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे महाप्रबंधक टोल रमजान पटेल व वरिष्ठ टोल मैनेजर नीरज रामयनी ने बताया कि स्वच्छ भारत की परिकल्पना तभी की जा सकती है जब सब मिलकर इसमें सहयोग करें जिससे सभी गांव, शहर, गलियां, नालियां साफ-सुधरी की जा सकें जिससे बीमारी फैलने का खतरा कम हो और गंदगी की वजह से फैलने वाली बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, डायरिया, महामारी समेत कई बीमारियों से बचा जा सके। इसके साथ ही एक स्वस्थ और स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके।इस मौके पर टोल मैनेजर शकील अहमद,लीजिनिंग मैनेजर सोनू कुमार सिंह,पेट्रोलिंग मैनेजर सदानंद यादव,धीरज कुमार,उपेंद्र शर्मा,संदीप सिंह,योगेश सिंह आदि उपस्थित रहे।