सर्विलांस प्रभारी प्रभारी बृजेश सिंह और स्वाट टीम ने 25 हजार के इनामिया अन्तर्जनपदीय लूट,हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे
भदोही सर्विलांस प्रभारी प्रभारी बृजेश सिंह और स्वाट टीम ने 25 हजार के इनामिया अन्तर्जनपदीय लूट,हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे। गिरफ्तार आरोपी वाराणसी में काजू लदा ट्रक चालक की हत्या व लूट का दूसरा मास्टर माइंड है। आरोपी के पास से 1 तमंचा,2 जिन्दा कारतूस सहित ट्रक लूट में प्रयुक्त पैशन प्रो मोटर साइकिल भी बरामद हुआ है। आरोपी के उपर कमिश्नरेट वाराणसी से 10 हजार का इनाम घोषित था। कन्धिया फाटक धनापुर मार्ग पर थाना क्षेत्र चौरी भदोही में चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो 3-4 व्यक्ति ट्रक छोड़कर भागने लगे जिसमें से अमृत लाल यादव पुत्र श्याम नरायण यादव निवासी ग्राम छनौरा थाना दुर्गागंज जिला भदोही को पकड़ लिया गया अन्य साथी अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़े गये व्यक्ति से ट्रक व भागे हुए व्यक्तियों के बारे में पूछा गया तो अमृत यादव द्वारा बताया गया कि पूर्व मे वाराणसी राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित डाफी टोल प्लाजा के पास काजू लदी ट्रक ड्राइवर ओम प्रकाश उर्फ सन्तोष निवासी वाराणसी को मैं , 2-पवन कुमार गौड़ पुत्र राधेश्याम गौड़, 3-राजेश विन्द उर्फ खेतई तथा 4- धर्मेन्द्र कुमार विन्द उर्फ धोनी पुत्र हिन्चलाल बिन्द निवासीगण छनौरा थाना दुर्गागंज भदोही द्वारा कूचलकर हत्या कर काजू सहित ट्रक लूट लिया गया था। पुलिस अधीक्षक भदोही अनिल कुमार द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये समस्त थानों के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के अनुपाल मे वाराणसी में थाना लंका अंतर्गत ट्रक सहित काजू लूट व ट्रक चालक हत्याकांड का दूसरा मास्टर माइंड व 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अन्तर्जनपदीय हत्या,लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। सर्विलांस प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन गौड़ पुत्र राधेश्याम गौड़ निवासी छनौरा दुर्गागंज भदोही ने पूर्व मे लंका के नुआव के पास अपने परिचित काजू लदी ट्रक के ड्राइवर ओम प्रकाश की हत्या कर काजू लूट लिए थे तथा उक्त ट्रक के रजिस्ट्रेशन नम्बर UP64T/2121 को टेम्परिंग कर 2121 के स्थान पर 2721 कर दिये जिससे की पकड़े न जा सके। दिनांक 03.01.22 को कधिया फाटक के पास रात्रि में पुलिस को देखकर ट्रक छोड़कर भाग गये थे जिसमें मेरा साथी अमृतलाल पकड़ा गया था तथा मै , धमेन्द्र उर्फ धोनी,राजेश विन्द उर्फ खेतई मौके से भाग गये थे तथा यह भी बताया कि दिनांक 07.01.2022 को मै तथा राजेश उर्फ खेतई खेमापुर करियांव थाना भदोही में पुलिस पर गोली चलाये थे जिसमें खेतई पकड़ा गया था मै अन्धेरा तथा कोहरा का लाभ उठा कर मौके से भाग गया था पकड़े गये बरामद बाइक के बारे मे पूछा गया तो बताया कि इस बाइक को वाराणसी ट्रक चालक हत्या व लूट में प्रयोग किया गया था।
गिरफ्तारी का स्थान विद्युत पावर के पास, रामबाग ,सुरियावां दिनांक-14.01.22 समय-21:30 बजे रात्रि
गिरफ्तारी करने वाली टीम
बृजेश सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम
विनोद दूबे प्रभारी स्वाट टीम
भुवनेश्वर पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक सुरियावां
आरोपी की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम को जनपद भदोही से 25 हजार रूपये व कमिश्नरेट वाराणसी 10 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया