सोनभद्र

गाजीपुर को 36 रनों से हरा बलिया फाइनल में

दूसरा सेमीफाइनल सम्पन्न, फाइनल आज

दुद्धी जूनियर व बलिया भिड़ेगी चैंपियनशिप ट्राफी के लिए

दुद्धी, सोनभद्र। शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बलिया की टीम ने गाजीपुर को 36 रनों से हराकर फाइनल की टिकट अपने नाम कर लिया। बलिया का फ़ाइनल में मुकाबला मेजबान दुद्धी से 16 जनवरी रविवार को होना तय है। टाऊन क्लब के तत्वाधान में स्थानीय टीसीडी क्रीड़ांगन पर चल रहे 35वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट मैच के दूसरे सेमीफाइनल मैच की जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुमित सोनी व सचिव जबीं खान ने संयुक्त रूप से बताया कि मैच का टॉस बलिया के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 194 रन बनाए। जिसमें एहसान जमाल ने 9 छक्का और 6 चौके की मदद से सर्वाधिक 102 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा आशुतोष ने 1 छक्का और 3 चौका लगाते हुए 25 रन व राहुल ने 2 छक्का तथा एक चौके लगाते हुए 16 रन बनाए।गाजीपुर की टीम के गेंदबाजों में राहुल यादव ने अपने निर्धारित 4 ओवरों के कोटे में मात्र 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। इसके अलावा अजित यादव ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किया।जबकि सुमित ने एक विकेट हासिल किया।बाद में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गाजीपुर की टीम 19.1 ओवरों में 159 रन पर ही ढेर हो गई। गाजीपुर टीम के दीपक पांडेय ने 3 छक्के तथा 4 चौके की मदद से 47 बनाए। इसके अलावा अजित यादव ने 2 छक्के तथा 4 चौके की मदद से 32 रन तथा राहुल यादव ने 4 चौके की मदद से रन रन बनाए।
बलिया के गेंदबाजों में अमित सिंह ने अपने निर्धारित 4 ओवरों में 23 रन देकर 3 विकेट अर्जित किया। इसके अलावा उजिर खान ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किया जबकि बालकेश ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट अर्जित किया।इस तरह बलिया की टीम ने गाजीपुर टीम को 36 रनों पराजित कर फाइनल में जगह पक्की कर ली।बलिया के खिलाड़ी कप्तान रहमान जमाल को शानदार 102 रनों की पारी खेलने को लेकर मैन ऑफ द मैच घोषित कर पूर्व सदर अय्यूब खान के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर इकबाल कुरैशी व सुनील गुप्ता बिल्लू, स्कोरिंग आर्यन और राहुल विराट, कमेंट्री सुनील जायसवाल ने किया
रविवार को फाइनल मैच मेजबान दुद्धी व बलिया के बीच खेला जाएगा।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल जी का गृह ब्लॉक में हुआ भव्य स्वागत इनर व्हील क्लब रेणुकूट ने जरूरतमंद लोगों मे बांटे खाने के पैकेट भागवत अमृत है, इसका जो पान करे उसका जीवन धन्य हो जाता है- देवी सत्यार्चा जी दुद्धी नगर विकास का वृहद खाका तैयार कराकर शीघ्र ही पहनाया जाएगा अमलीजामा-भाजपा जिलाध्यक्ष विषाक्त पदार्थ के सेवन से विवाहिता हुई अचेत शैक्षिक व संगठित किये बिना समाज का उत्थान सम्भव नही-नंदलाल जी सीओ प्रदीप सिंह चंदेल पुलिस व पीएसी बल संग की काम्बिंग प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों, बैंक के प्रबंधक शा... हथिया नक्षत्र की बारिश ने धान की खेती से चूकने वाले किसानों को गेंहू की फसल के लिए जगाई आस रायपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित दो अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो पिकअप को...
Download App