मेला स्थलों पर रहेगा पुलिस का पहरा,कोविड नियमों का पालन होगा अनिवार्य
दुद्धी/सोनभद्र। मकर संक्रांति पर लगने वाले मेला स्थलों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।मेला स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा।मेला स्थल को पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्पित हैं।पुलिस के जवानों तथा स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी मेला स्थल पर मौजूद रहेगी।उक्त बातें दुद्धी उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने एक वार्ता के दौरान कही।उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मेला स्थल पर व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेला स्थल पर किसी भी कीमत पर निर्धारित संख्या से अधिक भीड़ नही लगने दी जाएगी।इसके लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है।
बता दें कि दुद्धी क्षेत्र के कनहर एवं ठेमा नदी के संगम तट पर 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर बड़े पैमाने पर श्रद्धालु स्नान ध्यान कर खिचड़ी तथा लाई गुड़ तिल का सेवन करते हैं।इस बार कोविड के कारण मेला स्थल पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।हालांकि 15 जनवरी को लगने वाले मेले पर लगने वाले भीड़ को रोकना एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना भी पुलिस विभाग के लिए एक चुनौती है।