सोनभद्र

अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए दस ने खरीदे पर्चे

दुद्धी बार एसोसिएशन चुनाव

दुुद्धी,सोनभद्र– दुद्धी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सत्र 2022-23 के लिए नामांकन विक्री के पहले दिन अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए कुल 10 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदे।
जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो एवं सचिव के लिए एक दावेदार द्वारा पर्चे की खरीदी की गई| आगामी 16 जनवरी को शाम चार बजे तक इच्छुक दावेदारों द्वारा नामांकन पत्रों की खरीदी एवं जमा किया जा सकता है| इस बाबत जानकारी देते हुए एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ मेम्बर रामदुलारे गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद रवानी एवं राजकुमार अग्रहरि तथा सचिव के लिए उमेश चंद , उपाध्यक्ष 10 वर्ष से ऊपर के पद के लिए अजय रतनेन्द्र जायसवाल व पवन दुबे एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष 2 वर्ष से ऊपर के लिए प्रेमचंद गुप्ता व हरिओम प्रसाद, सहसचिव पुस्तकालय के लिए अलोक कुमार सिंह एवं गवर्निंग काउंसिल 15 वर्ष से ऊपर के लिए शन्नो बानो ने नामांकन फार्म खरीदा है।बताया कि 16 जनवरी दिन रविवार की शाम चार बजे तक नामंकन खरीदा व जमा किया जा सकता है| जबकि 17 जनवरी को 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच एवं उसी दिन 2 बजे से सायं 4 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी और वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन तथा 20 जनवरी को 11 बजे से सायं 3.30 बजे तक मतदान होगा। मतदान के पश्चात सायं 4 बजे से मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी। इस दौरान इल्डर कमेटी सदस्य सुरेंद्र दत्त उपाध्याय, जयप्रकाश तिवारी व बृजबिहारी चौधरी चुनावी प्रक्रिया में लगे रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
जिलाधिकारी और डीपीआरओ के मार्गदर्शन से मिला मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार राशन कार्ड,वृद्धा,विधवा पेंशन,परिवारिक लाभ योजना, ई-श्रम की बड़ी समस्या निदान के लिए पंहुचा डीएम दरबा... पन्नूगंज पुलिस द्वारा गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित प्रकरण में वांछित दो अभियुक्त को किया गिरफ्ता... मनोज ठाकुर ने जमीन विवाद व शांति भंग करने वाले 5 लोगों पर की कार्रवाई आखिर जिंदगी का जंग हार गए राजीव त्रिपाठी कैंसर से पीड़ित टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल वाराणसी में हुआ निधन डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री को बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आइपीएफ ने किया ट्वीट कोंगा पुलिया के नीचे मिली तीन की शव पुलिस जाच मे जुटी सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) ओमप्रकाश गुप्ता सोन गौरव से सम्मानित किए गए (पत्रकार) प्रमोद गुप्ता पत्रकारों ने पत्रकारिता को बताया सच्ची देश सेवा सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत
Download App