रोमांचक मुकाबले में गढ़वा ने सिंगरौली दो विकेट से हराया
अंकित पाण्डेय बने मैन ऑफ द मैच
म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)
म्योरपुर खेल मैदान पर थ्री स्टार क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हो रहे 18वा अंतराज्यीय ड्यूज क्रिकेट टूनामेंट का सतवा दिन का मुकाबला बारिश होने के गुरुवार को गढ़वा व सिंगरौली के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले सिंगरौली की टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया निर्धारित 20 ओवरों में सिंगरौली की टीम सभी विकेट खो कर 182 रनों पर ऑल आउट हो गयी गढ़वा के बॉलर अंकित पांडेय ने 33 रन खर्च कर दो विकेट लिये जबकि ध्रुवमेहता ने 30 रन खर्च कर
चार विकेट लिए तथा रोहित सिंह 26 रन खर्च कर दो विकेट लिए बल्लेबाजी करते हुए सिंगरौली के बल्लेबाज विकास ने 62 रनों की पारी खेली व आकाश ने 43 रनों की पारी खेली रनों का पीछा करने उतरी गढ़वा की टीम ने 20वे ओवर में आठ विकेट खो कर लक्ष्य का पीछा कर लिया गढ़वा के बल्लेबाज रोहित सिंह ने 22 बाल पर 51 रनों की आतिसी पारी खेली तथा अंकित पांडेय ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी का परिचय देते हुए 16 गेंद में 45 की पारी खेल टीम को जीत दिला दिया सिंगरौली के बॉलर राजू ने 36 रन खर्च कर के 3 विकेट व गप्पू ने 25 रन खर्च कर तीन
विकेट लिए मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार समाज सेवी अनवर अली के हाथो गढ़वा के खिलाड़ी अंकित पाण्डेय को दिया गया मुख्य निर्णायक की भूमिका शमसाद अली व अजय कुमार ने निभाई तथा कमेंटेटर रितेश जायसवाल व बाबा रहे स्कोरर की भूमिका आशीष अग्रहरि ने रहे।इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह,कोषध्यक्ष अफजल अंसारी,मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,विकास अग्रहरि,रंजीत जायसवाल,सत्यपाल सिंह,राजन गुप्ता, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।