विवाहिता को शादी का झांसा दे करता रहा दुष्कर्म, इनकार पर मुकदमा दर्ज
दुद्धी, सोनभद्र। मतलबी दुनियां में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किसी की मजबूरी का फायदा उठाना बखूबी जानते हैं। लेकिन शोषित इंसान के सब्र का बांध जब टूटता है तो उस शातिर व्यक्ति का सबकुछ तहस-नहस कर देता है। एक ऐसा ही मामला दुद्धी क्षेत्र में प्रकाश में आया है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने शादी का झांसा देकर पति से अलग रह रही महिला से एक वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाया। जब महिला ने उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर शाम दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। समाचार दिए जाने तक आरोपी से पूछताछ जारी थी। बताते हैं कि दुद्धी क्षेत्र की रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला पिछले एक साल से अपने पति से अलग रह रही है। बच्चों के साथ उसने दुद्धी नगर क्षेत्र के एक कॉलोनी स्थित आवास को अपना ठिकाना बनाया हुआ है। आरोप है कि दुद्धी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने शादी का भरोसा देकर महिला को अपने झांसे में ले लिया और लगभग एक साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। कुछ दिन पूर्व महिला ने जब शादी के लिए उस पर दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। आरोपों के मुताबिक युवक ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी। बृहस्पतिवार को जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया। मामले की सच्चाई जांचने के बाद देर शाम आरोपी के खिलाफ धारा 376, 504 और 506 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई। रात साढ़े आठ बजे के करीब, नगर क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। समाचार लिखे जाने तक आरोपी से पूछताछ जारी थी। मामले की जांच महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज को सौंपी गई है। उनकी तरफ से मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। उधर, प्रभारी निरीक्षक दुद्धी राघवेंद्र सिंह ने सेलफोन पर हुई वार्ता में बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है और उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।