फ्रंट लाइन वर्कर्स के अलावा गंभीर रोगों वाले बुजुर्ग भी लगवाएं बूस्टर डोज
(फोटो कैप्शन-बूस्टर डोज लगवाते सीएचसी में तैनात बीपीएम संदीप सिंह)
तीसरी लहर के मद्देनजर वैक्सिनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सक्रिय
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 प्लस लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का क्रम जारी है। तीसरी लहर के खतरे के बीच बूस्टर डोज को काफी जरूरी माना जा रहा है।
केंद्र अधीक्षक डॉ मनोज एक्का ने बताया कि भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जो भी लोग बूस्टर डोज लगवाने जा रहे हैं, उन्हें वही वैक्सीन दी जाएगी जिसकी पहली दो खुराक उन्हें मिल चुकी है। बूस्टर डोज स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी, आशा, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी के अलावा 60 वर्ष पूरे कर चुके ऐसे लोग जो ब्लड प्रेशर, शुगर या अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हों, उन्ही को लगनी है। डॉ एक्का ने ऐसे मरीजों से केंद्र में आकर बूस्टर डोज लेने की अपील भी की है।
बीपीएम संदीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि बूस्टर डोज या फिर प्रीकॉशन डोज लगवाने वाले लोगों को दोबारा रेजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सीधे वैक्सीनेशन सेंटर जाकर मोबाइल नंबर बतावें और आधार कार्ड दिखाकर भी टीका लगवा सकते हैं। अगर आपको कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज 9 महीने पहले लगी है, तो आप तीसरी डोज के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर 9 महीने से कम हुआ है तो बूस्टर डोज अभी नहीं लगेंगें।