दुद्धी बार का चुनावी कार्यक्रम घोषित, 20 को होगा मतदान
दुद्धी, सोनभद्र। बृहस्पतिवार को दुद्धी बार एसोसिएशन की चुनावी कार्यक्रम घोषित होते ही नई कार्यकारिणी के गठन की कवायद तेज हो गयी।
इल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने सत्र 2022-23 के लिए चुनावी कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा कि चुनाव में सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता एवं कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि सीमित अवधि में निष्पक्ष चुनाव कराना इल्डर कमेटी की प्राथमिकता है।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार 14 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022 समय 11 बजे से साायं 4 बजे तक नामांकन पत्रों का वितरण एवं जमा होगा, 17 जनवरी को 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच एवं उसी दिन 2 बजे से सायं 4 बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी और वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन तथा 20 जनवरी को 11 बजे से सायं 3.30 बजे तक मतदान होगा। मतदान के पश्चात सायं 4 बजे से मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी। चेयरमैन श्री सिंह ने बताया कि नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण 26 जनवरी के पूर्व होगा।जिसकी सूचना शीघ्र दी जायेगी। इस दौरान इल्डर कमेटी सदस्य रामदुलारे गुप्ता, सुरेंद्र दत्त उपाध्याय, जयप्रकाश तिवारी व बृजबिहारी चौधरी चुनावी प्रक्रिया में लगे रहे।